कहा जाता है कि मां लक्ष्मी का उसी घर में वास होता है. जिस घर में सफाई हो.

घर का सबसे पवित्र स्थान रसोईघर होती है. इसलिए रसोईघर को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए.

गरूड़ पुराण में रसोईघर से जुड़ी कुछ ध्यान रखने वाली बातें बताई गई है. जिन्हें अपनाने से लक्ष्मी मां प्रसन्न होती है.

रसोई घर में खाना बनाने से पहले हमेशा पूजा करनी चाहिए.

रसोई घर की पूजा-

रसोई में खाना बनते ही सबसे पहला भोग रसोई को ही लगाना चाहिए.

मां लक्ष्मी को हमेशा साफ-सफाई ही अच्छी लगती है. तो अगर उन्हें प्रसन्न करना चाहते है, तो खासतौर से रसोई को साफ रखें.

साथ ही, कभी अधिक धन होने पर भी घमंड नहीं करना चाहिए. वरना उसे अर्श से फर्श तक आने में देर नहीं लगेगी.