हिंदु धर्म में वास्तु शास्त्र का काफी महत्व माना जाता है. अधिकतर लोग घर के वास्तु को ध्यान में रखते हुए, उसमें सजावट करते है.
वास्तु शास्त्र कहता है कि कुछ ऐसी चीजें है, जिन्हें रात को सिरहाने के पास रखकर बिल्कुल नही सोना चाहिए.
ऐसी चीजों को सिर के पास रखने से जीवन में नकारात्मक प्रभाव बढ़ते है.
अक्सर लोग अपने सिरहाने पर्स रखकर सोते है. लेकिन वास्तु के मुताबिक कभी भी अपने सर के पास अपना पर्स नहीं रखना चाहिए. इससे बेवजह के खर्चें बढ़ते है.
सोते समय अपने तकिये के नीचे अखबार, किताब जैसी चीजे नहीं रखनी चाहिए.
ये नकारात्मकता बढ़ाती है और ऐसा करने से व्यक्ति की तरक्की रूक जाती है.
वास्तु की माने तो, सोते समय सिरहाने पर बोतल भी नहीं रखनी चाहिए. इससे जीवन पर बुरा असर पड़ता है.
रात को सोते समय धड़ी, फोन और लैपटोप जैसी चीजें सिरहाने रखना भी वास्तु में वर्जित मानी गई है.
सोते समय सिर के पास रस्सी जैसी वस्तुएं भी बाधाओं का कारण बन सकती है.