विष्णु पुराण में कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताया गया है, जहाँ से रात को कभी नहीं गुज़रना चाहिए.
इस पुराण में बताया गया है इन जगहों से गुज़रना खतरे से खाली नहीं है.
इंसान को रात के समय शमशान घाट के पास से नहीं गुजरना चाहिए. शमशान घाट के आसपास नकारात्मक ऊर्जा का काफी प्रभाव रहता है.
रात के समय शमशान से निकली इस ऊर्जा का प्रभाव आपके मन-मस्तिष्क पर काफी गहरा असर डाल सकती है.
रात के समय अधार्मिक लोगों से मुलाकात नहीं करनी चाहिए.
अधार्मिक लोग ज्यादातर बुरे कार्यों को अंजाम रात को ही देते है.
रात के समय चौक-चोराहों के पास से संभलकर गुजरना चाहिए.
अक्सर रात के समय चौराहों पर असामाजिक तत्व मिलते है. जो गलत कार्यों को अंजाम देते है.