आज के युग में व्यक्ति के हस्ताक्षर का काफी महत्व है. ज्यादातर कार्य व्यक्ति के हस्ताक्षर पर निर्भर करते है. आजकल व्यक्ति अपने एक हस्ताक्षर से हज़ारों रूपए कमा लेता है. इसी बीच अगर आपसे अपना हस्ताक्षर हल्का सा भी गलत दे दिया, तो उससे काम बिगड़ भी सकता है. वास्तु शास्त्र में हस्ताक्षर से जुड़ी कुछ ऐसी ध्यान देने वाली बातें बताई है जिनका ख्याल रखने से व्यक्ति के जीवन में पैसों की बारिश हो सकती है.
वास्तु शास्त्र हमें नकारात्मकता ऊर्जा को अपने जीवन से कर सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाने से जुड़ी बातें बताता है. अगर किसी भी कार्य को लेकर उससे जुड़े वास्तु का ध्यान रखा जाए तो हम जीवन में तरक्की कर सकते हैं. क्या आपको पता है कि जो सिग्नेचर आपको आबाद कर सकता है, उसके हल्के से गलत हो जाने पर वो आपको बर्बाद भी कर सकता है.

वहीं, अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. तो महज एक सिग्नेचर उसकी किस्मत बदल सकता है. आपका एक हस्ताक्षर आपकी फाइनेंशियल कंडिशन सुधारने में मदद कर सकता है. आइए जानते है सिग्नेचर से जुड़े उस उपाय को जो बना सकता है आपको मालामाल. वास्तु के अनुसार अगर आपके पास पैसा होने के बावजूद आप बचत नहीं कर पाते, तो ऐसे में आप अपने सिग्नेचर के नीचे एक सीधी लाइन बनाए और फिर उसके नीचे दो बिंदु लगाएं. सिग्नेचर का ये छोटा उपाय आपकी किस्मत बदल सकता है.
वहीं, अगर आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, तो अपने सिग्नेचर के नीचे लगाए गई बिंदुओं को धीरे धीरे बढ़ाने लगें. लेकिन इस बात का भी खास ध्यान रहें कि वो बिंदु 6 से अधिक न जाए.