हिन्दू धर्म में हर एक चीज की अपनी एक खास मान्यता है, जैसे तुलसी का पौधा. तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना जाता है. इसका उपयोग पूजा-पाठ से लेकर भगवान को भोग लगाने जैसे शुभ कार्यों में किया जाता है. साथ ही इसका उपयोग जड़ी-बूटियों में भी किया जाता है. इतना ही नहीं, बल्कि तुलसी का पौधा लगाने से घर में सकारात्मकता बढ़ती है. इससे घर के सदस्यों के बीच सदभाव और आपसी प्रेम बना रहता है. तुलसी के जैसे ऐसे कई पौधे हैं जिनसे घर में नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं और सकारात्मक प्रभाव बढ़ते हैं.

विज्ञान के मुताबिक, यदि हम घर में तुलसी के साथ कुछ पौधों को लगाएं तो वहां का वातावरण बेहतर होता है. ये हमारी मानसिक चिंता और तनाव को कम करने में भी मददगार होते हैं. आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में जिन्हें तुलसी के साथ लगाना शुभ माना जाता है.
एलोवेरा का पौधा
तमाम औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा सेहत के लिए काफी असरदार माना जाता है. एलोवेरा के काफी फायदे होते हैं. इसको लगाने से हवा के शुद्धिकरण के साथ उसकी गुणवत्ता में सुधार होता है. इसके अलावा यह चमत्कारी पौधा आपका तनाव भी कम करने में मददगार होता है. इतना ही नहीं, जिन लोगों को अपनी त्वचा से बेहद प्यार है तो वे एलोवेरा जेल से अपनी त्वचा और भी अधिक निखार सकते हैं.

चमेली का पौधा
अपनी मनमोहक सुगंध के लिए प्रसिद्ध चमेली सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है. बता दें कि चमेली के फूल और इसका तेल दोनों ही बेहद चमत्कारी होते हैं. इसके फूल और तेल से निकलने वाली सुगंध हमारे दिमाग को दुरुस्त रखने का काम करते हैं. कई सारे विद्वान इसे दिन में 4-5 बार सूंघने की सलाह देते हैं.

लैवेंडर का पौधा
लैवेंडर के प्लांट में भी कई औषधिय गुण पाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसको भी तुलसी के पौधे के साथ लगाया जा सकता है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पौधे के साथ इसे लगाने से इस पौधे की ग्रोथ काफी अच्छी होती है. चिंता और अनिद्रता के दौरान इसे सुंघने से दिमाग को काफी शांति और शरीर को राहत मिलती है.

ब्राह्मी का पौधा
ब्राह्मी के पौधे को बकोपा मोनिएरी के नाम से भी जाना जाता है. इसका इस्तेमाल एक जड़ी-बूटी के रूप में किया जाता है. ये कमजोर याददाश्त और मानसिक रोगों से राहत पाने के लिए एक चमत्कारी पौधा है.

कैमोमाइल का पौधा
अपने शांत गुणों के लिए जाने जानी वाली कैमोमाइल सेहत के लिए बेहद असरदार मानी जाती है. इसका इस्तेमाल करने से अच्छी नींद आती है और ब्रेन स्ट्रेस फ्री होता है.
