Tulsi Mantra Tips: तुलसी पर जल चढ़ाते वक्त करें इस मंत्र का जाप, बरसेगी कृपा

तुलसी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए

Tulsi Mantra Tips: हिंदु धर्म में तुलसी के पौधे का अलग ही महत्व है. तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. इसलिए तुलसी का पौधा पूजनीय माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, तुलसी पर जल चढ़ाते वक्त मंत्र जाप करने से कई प्रकार के लाभ होते हैं. रोजाना तुलसी के पौधे में जल देने और पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं, तुलसी को जल चढ़ाते समय कौन का मंत्र बोलना चाहिए.

तुलसी पर जल चढ़ाते वक़्त ये मंत्र पढ़ना है ज़रूरी!

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, ऐसे कई पेड़-पौधे हैं, जिनमें किसी न किसी देवी-देवताओं का वास होता है. इन पेड़-पौधों की विधि-विधान के साथ पूजा भी की जाती है. लेकिन तुलसी के पौधे को अन्य पौधों से अलग महत्व दिया गया है. ऐसी मान्यता है कि जहां भी तुलसी का पौधा लगाया जाता है, वहां सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. इसलिए इस पौधे की पूजा भी की जाती है.

वास्तु-शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे की रोजाना पूजा की जानी चाहिए. रोजाना पौधे के पास एक दीपक भी जलाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा घर पर बनी रहती है.

तुलसी को जल चढ़ाते समय बोलें यह मंत्र

‘महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी, 
आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।’

तुलसी की पूजा करने के साथ-साथ इस मंत्र के उच्चारण से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. साथ ही, तुलसी में जल देते समय इस मंत्र को बोलने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. इसके अलावा इस मंत्र के जाप से समस्त रोगों से भी मुक्ति मिलती है.

तुलसी पर जल चढ़ाते वक़्त ये मंत्र पढ़ना है ज़रूरी!

तुलसी का पौधा कब और किस दिशा में लगाएं?

वास्तु शास्त्र में हर चीज का स्थान बताया गया है. खासतौर पर पूजा-पाठ से जुड़ी चीजों के स्थान के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी होता है. ऐसे ही तुलसी के पौधे को पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है. इस दिशा में पौधा लगाने से वह हमेशा हरा-भरा रहता है.