कहा जाता है कि इस कलयुग में हनुमान जी ही एकमात्र ऐसे देव है, जो हमारे बीच मौजूद है और अग्रसर है. माना जाता है कि अगर हमें किसी देवता को जल्दी से प्रसन्न करना है, तो वो बजरंगबली ही हैं. जो स्वभाव के इतने दयालु है कि उनकी सेवा करने से वो अपने और श्रीराम के भक्तों की मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण करते हैं.
मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान की पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं. आपको बता दें कि यदि आप हनुमान जी की पूजा के लिए उनकी तस्वीरें घर में लगाते हैं, तो उनमें से कुछ ऐसी तस्वीरें हैं जो बिल्कुल नहीं लगानी चाहिए. उनको लगाना काफी अशुभ माना जाता है.आइए जानते हैं कौन-सी वो तस्वीरें हैं जिनके घर में होने से दुष्प्रभाव पड़ता है.

न रखें घर में बजरंगबली की ये तस्वीरें
रौद्र रूप की तस्वीरें
अपने घर में हनुमान जी की कभी विशालकाय रौद्र रूप की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए. हनुमान की ऐसी तस्वीरें लगाना बिल्कुल फलदायी नहीं होगा, उल्टा इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है. कहा जाता है कि हनुमान के कई रूप है, जिनमें से रौद्र एक है.

माना जाता है कि त्रेता युग में जब हनुमान चुड़ामणि लेकर माता सीता के पास अशोक वाटिका गए, तो वे अपने लघु रूप में गए थे. तब माता ने कहा कि ये छोटा बंदर उनकी किस प्रकार सहायता करेगा. तब उस समय बजरंगबली ने अपना विशालकाय रौद्र रूप प्रकट किया.
पंचमुखी हनुमान
पंचमुखी हनुमान की पूजा तंत्र-मंत्र के लिए किया जाता है. यदि हनुमान के इस रूप की पूजा का विधि-विधान नहीं पता, तो उनको घर के मंदिर में नहीं रखना चाहिए.

बजरंगबली की लंका दहन की तस्वीर
लंका के दहन के समय बजरंगबली का रूप प्रचंड था. इसलिए इनकी ऐसी तस्वीर घर के मंदिर और किसी कोने में नहीं लगाना चाहिए.

मकरी वध के दौरान वाले हनुमान का रूप
मकरी के वध की घटना से जुड़ी हनुमान जी की कोई तस्वीर न लगाएं. मकरी वो थी जिसका उद्धार बजरंगबली ने संजीवनी बुटी ले जाने के दौरान किया था.

लकड़ी से बने हनुमान
हिंदु शास्त्र में कहा गया है कि लकड़ी के बने हनुमान जी तो क्या किसी भी देवी-देवता की पूजा नहीं करनी चाहिए. इससे वास्तु दोष लगता है.
