हिंदू रीति-रिवाज़ों के अनुसार सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे जीवन की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं और माता माता करवा की पूजा करती हैं. महिलाओं के इस समर्पण और निस्वार्थ भाव से प्रसन्न होकर चौथ माता उन्हें सदा सुहागिन रहने का वरदान देती हैं.

वैसे तो करवाचौथ के मौके पर घर पर ही चौकी बनाकर महिलाएं करवाचौथ माता की पूजा करती हैं और कथा सुनती हैं. लेकिन क्या आप जानते है माता चौथ का एक बेहद चमत्कारी मंदिर भी है? जहां माता चौथ विराजमान है. नहीं? तो चलिए आइए हम आपको बताते है.
माता चौथ का ये प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान में स्थित है. जहां माता विराजमान है. यहां करवाचौथ के दिन माता चौथ की पूजा करने की मान्यता है. जो भी सुहागिन इस मंदिन में माता की पूजा करती हैं, उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है. माता चौथ का ये मंदिर राजस्थान के सवाई मोधपुर जिले के बरवाड़ा नाम के छोटे-से गाँव में स्थित है.

मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को करीब 700 सीढ़ियों की चढ़ाई चढनी पड़ती है. करवाचौथ के खास मौके पर यहां माँ के भक्तों का ताता लगा होता है. मान्यता है कि जो भी सुहागिन इस मंदिर में माँ के दर्शन कर लेती है. उसे जीवनभर सुहागिन रहने का आशीर्वाद मिलता है.