Sapne mei Shivling dekhna: दिनभर कामकाज के भारी शेड्यूल के चलते मनुष्य जब रात को सोता है. तो ऐसे में उसे गहरी नींद आती है. इसके दौरान उनका तरह-तरह के सपने देखना एक आम बात है. हम सपनों में काफी अजीबोगरीब घटनाएं देखते हैं. हम कई चीज तो अपने सपने में ऐसी देखते है, जिनका कोई तुक नहीं बनता. ब्रह्मांण और इसमें मौजूद सभी चीजों पर शास्त्र लिखें गए हैं. ऐसा ही एक स्वप्न शास्त्र भी है. जो मनुष्य की नींद और उसमें आने वाले सपनों से जुड़ें कई अच्छी-बुरी बातें बताते हैं.

अक्सर कुछ लोग अपने सपने में किसी देवी-देवता या उनसे जुड़ी कोई चीजें देख लेते हैं. उन ही कुछ सपनों में से आज हम बात करेंगे शिवलिंग के सपने की. कई लोग सोते समय शिवलिंग का सपना देख लेते है और इस बात के असमंजस में आ जाते है कि आखिर इस सपने का मतलब क्या है या फिर ये सपना किस ओर संकेत कर रहा है?
स्वप्न शास्त्र में सभी तरह के सपनों का अर्थ विस्तारपूर्वक बताया गया है. इस शास्त्र में किसी भी देवी-देवता या उनसे जुड़ी कोई भी चीज को देखना शुभ माना गया है. कहा गया है कि अगर सपने में भोलेनाथ की शिवलिंग दिखाई देती है, तो इसका मतलब ये है कि हमारी सभी प्रकार की समस्याओं का अंत होने वाला है. इसके अलावा ये सपना हमारे हर काम में सफलता मिलने का भी संकेत देता है.
सोते समय सपने में शिवलिंग देखने वाले लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. इसकी एक मान्यता ये भी है कि सपने में शिवलिंग दिखना पुर्वजन्म से भी संबंधित हो सकता है. साथ ही इसका एक अर्थ ये भी है कि अब आपका बुरा वक्त खत्म हो चुका है और उन्नति का समय शुरू होने वाला है.