हाथ की ये रेखा करेगी आपकी मृत्यु की भविष्यवाणी!

हाथ की ये रेखा करेगी आपकी मृत्यु की भविष्यवाणी!

मृत्यु एक मनुष्य की जिंदगी का वो सच है, जिसे वो ठुकरा नहीं सकता. जीवन-मरण ज़िंदगी की कुदरती प्रक्रिया होती है. जो जन्म लेता है, उसका कभी न कभी अंत तो निश्चित ही है. इस सच को जानने के बावजुद भी मनुष्य को अपनी मृत्यु का भय रहता है. सबके मन में यही जिज्ञासा रहती है कि वे कितने साल जिएगा. मनुष्य की हाथ की लकीरें मनुष्य के भाग्य से जुड़ी कई बातें बताती है. इस बात का ज़िक्र हस्तरेखा शास्त्र में किया गया है.

बता दे कि हस्तरेखा शास्त्र की मदद से आप अपने मृत्यु से जुड़े पहलुओं का भी पता लगा सकते हैं. ये इस बात को भी बता सकता है कि आपकी जीने की आयु कितनी रहेगी. आइए जानते है कैसे. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की हाथ की जीवन रेखा पर स्टार बना हुआ है, तो ऐसे मनुष्य की मृत्यु कुदरती नहीं होती. यानी की उनकी मृत्यु अकाल होती है. अकाल मृत्यु से मनुष्य की मृत्यु समय से ही पहले हो जाती है.

हाथ की ये रेखा करेगी आपकी मृत्यु की भविष्यवाणी!

हथेली में जीवन रेखा के अंत पर किसी भी प्रकार की बिंदु का अर्थ है कि उस मनुष्य की मृत्यु किसी तरह की दुर्घटना यानी की बीमारी या एक्सिडेंट से हो सकती है. वहीं, अगर किसी मनुष्य की हाथ की लकीर स्पष्ट, गहरी और गुलाबी हो और तीन अलग हिस्सें में बंटी हो तो इसका मतलब है कि उस मनुष्य की उम्र कम है.

अगर किसी जातक की हाथ की  रेखा शुरूआत में मोटी या गहरी होने के बाद भी पतली होती जा रही हे, ऐसे व्यकित की मृत्यु काफी दर्दनाक होती है. उसे बीमारियां घेर लेती है. जिससे वो जातक तड़प-तड़प कर मरता है.