इंसान की हथेली की रेखाएं व्यक्ति के जीवन में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगा सकती है. इंसान की हाथाओं की लकीरें उसके करियर, आर्थिक स्थिति, लव-लाइफ जैसी कई घटनाओं से जुड़ी बातों का संकेत देती है. इसके माध्यम से व्यक्ति के अतीत और भविष्य के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है. इसके अलावा हथेली पर कुछ ऐसी रेखाएं भी होती है, जो इंसान की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देता है. आइए जानते है कि हथेली की कौन-सी रेखा किस बीमारी की ओर संकेत करती है.

दिमागी रोग– अगर हथेली के चंद्र पर्वत पर क्रॉस का निशान हो या फिर गुरु पर्वत और शनि स्पष्ट रूप से न नज़र आ रहे हो, तो ऐसे व्यक्ति के भविष्य में दिमागी रोग होने की संभावना पैदा हो सकती है.
दिल की बीमारी– यदि किसी व्यक्ति की हार्ट लाइन्स एक-दूसरे से मिलती है और ये रेखाएं शनि पर्वत तक पहुंचती है, तो उस व्यक्ति को ह्दय संबंधी समस्या होने की संभावना हो सकती है.
किडनी से जुड़ी समस्या- यदि किसी इंसान की दोनों हाथों की हथेलियों की हार्ट लाइन टूटी हो या फिर उसकी हथेली पर व्हाइट स्पॉट्स नज़र आएं, तो ऐसे इसका संकेत ये हो सकता है कि उस मनुष्य को किडनी संबंधित कुछ परेशानी हो सकती है.
दुर्घटना की संभावना- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के हाथ की रेखा पर अगर क्रोस का निशान नज़र आए, तो उस व्यक्ति को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना बार-बार करना पड़ सकता है और साथ ही, वे किसी दुर्घटना का शिकार भी हो सकते है.