शनिवार को लोहा खरीदना चाहिए या नहीं इसको लेकर लोगों में में भ्रम की स्थिति है। कुछ लोग मानते हैं कि शनिवार को लोहा खरीदना अशुभ होता है जबकि कुछ इसे शनि देव को प्रसन्न करने का उपाय मानते हैं। इस लेख में जानेंगे कि शनिवार को लोहा खरीदना चाहिए या नहीं?
शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है जो न्याय के देवता और कर्मफल दाता माने जाते हैं। शनि का संबंध लोहा, तेल, काले तिल और काले कपड़ों से माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लोहा शनि ग्रह से जुड़ा हुआ धातु है और इसे शनिवार को खरीदने से शनि की कृपा प्राप्त होती है। लेकिन कई मान्यताओं के अनुसार, शनिवार को लोहा खरीदने से शनि देव नाराज हो सकते हैं जिससे व्यक्ति को आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।
यदि कोई व्यक्ति शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से प्रभावित है तो शनिवार को लोहा खरीदने से उसकी समस्याएँ बढ़ सकती हैं। ज्योतिष के अनुसार, शनिवार को लोहा खरीदना शनि दोष को बढ़ा सकता है जिससे जीवन में परेशानियाँ आ सकती हैं। कई लोग मानते हैं कि शनिवार को लोहा खरीदने से आर्थिक हानि होती है और व्यक्ति पर कर्ज बढ़ सकता है।
दान करने से मिलता है शुभ फल
यदि आप शनिवार को लोहे की कोई वस्तु खरीदकर किसी गरीब या जरूरतमंद को दान करते हैं तो शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में शुभ फल मिलते हैं। यदि आपकी कुंडली में शनि कमजोर है या अशुभ प्रभाव डाल रहा है तो शनिवार को लोहा खरीदकर किसी गरीब को देने से शनि दोष का प्रभाव कम हो सकता है। अगर आपका व्यवसाय लोहे से जुड़ा हुआ है तो शनिवार को लोहा खरीदने और बेचने से व्यापार में वृद्धि हो सकती है।
शनिवार को लोहा खरीदने के उपाय
अगर आपको शनिवार को लोहा खरीदना ही है तो इन उपायों को अपनाकर नकारात्मक प्रभावों को कम कर सकते हैं।
✅ लोहा खरीदने के बाद उसे किसी गरीब व्यक्ति को दान करें।
✅ शनि मंत्र (ॐ शं शनैश्चराय नमः) का जाप करें।
✅ लोहे से बनी वस्तु को सीधे अपने घर में न लाएँ बल्कि पहले हनुमान मंदिर में रखकर पूजा करें।
✅ किसी जरूरतमंद व्यक्ति को सरसों का तेल, काले तिल या काले कपड़े दान करें।