अक्सर सोते हुए हम लोगों को सपने आते है. कई बार सपने इतने भयानक होते है कि उनसे हमारा दिल दहल जाता है. लेकिन हम उस सपने को महज़ एक सपना समझकर नज़रअंदाज कर देते है. परंतु हमें स्वप्न को बेकार नहीं समझना चाहिए. कुछ सपनों के पीछे काफी गहरे मतलब छिपे होते है, जो हमारें भविष्य में घटने वाली घटनाओं की ओर ईशारा करते है. इसलिए कहा जाता है कि आपको सपने में जो भी चीज दिखाई दे, उसे नज़रअंदाज करने की जगह उसके पीछे की वजह ढूँढ़े.

सपने में शेर का दिखना-
शेर को सपने में देखने के पीछे कई तरह के संकेत हो सकते है. शेर को सिंह के नाम से भी जाना जाता है और ज्योतिष शास्त्र के राशि चक्र में भी सिंह की पांचवी राशि मानी जाती है. साथ ही सिंह को जंगल का राजा भी कहा जाता है. इसलिए इसके कई तरह के अर्थ हो सकते है.
पद प्राप्त होना- सपने मेंशेर का दिखाई देना आपकी शक्ति में बढ़ोतरी की ओर ईशारा करता है. यानी की आपको कोई पद मिल सकता है..
दुश्मनों से जीत- शेर जंगल का राजा होता है. यानी सबसे ताकतवर और शक्तिशाली जानवर भी शेर है. इसलिए स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, शेर का आपके सपने में दिखना इस बात का संकेत हो सकता है कि आप अपने शत्रुओं से जीत सकते है. इसके साथ ही शेर को शक्ति, साहस और बल का प्रतीक माना जाता है.
प्रेम संबंध होंगे मजबूत- शेर के साथ अगर आप अपने सपने में शेरनी को भी देखते है, तो ये सुखद वैवाहिक जीवन का प्रतीक है. वहीं सपनों में शेर के बच्चें भी दिखाई देने पर इस बात की ओर संकेत है कि आपके बच्चे पढाई और लिखाई में सफलता हासिल करेंगे.