Laxmi Puja: शाम के समय करें यह काम, माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी

माता लक्ष्मी की कृपा कैसे प्राप्त करें?

Laxmi Puja: हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी की पूजा को बहुत ही अधिक महत्व दिया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है और उनकी पूजा करने से धन-वैभव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ज्योतिष शास्त्र में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई सारे उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करने से घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।

लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने के लिए करें यह काम

मां तुलसी की करें उपासना

सनातन धर्म में तुलसी के पेड़ की पूजा का विधान है। तुलसी की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। मां तुलसी भगवान विष्णु को बेहद ही प्रिय हैं। ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु की पूजा मां तुलसी की पूजा के बिना अधूरी होती है।

विष्णु प्रिया होने की वजह से तुलसी मां लक्ष्मी को भी अति प्रिय हैं। ऐसे में परिवार सहित मां तुलसी की पूजा करने से और तुलसी को जल चढ़ाने से, तुलसी के समीप दिया जलाने से जातक के घर में सदैव ही मां लक्ष्मी का वास रहता है।

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय करें यह काम

यदि आपके जीवन में आर्थिक मुश्किलें हैं तो सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करें। शास्त्रों में सूर्योदय और सूर्यास्त के समय की पूजा को बहुत ही फलदायी माना गया है। ऐसा करने से आपके जीवन से आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी।

तुलसी की परिक्रमा उत्तम

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शाम को तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए। साथ ही तुलसी की परिक्रमा भी करनी चाहिए। जो व्यक्ति इस नियम को रोजाना करते हैं, उनके घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है।