Hanuman Janmotsav 2024: आज देशभर में हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है। सभी भक्त हनुमान जी की पूजा पाठ में लगे हुए हैं। बजरंंगबली के भक्त भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार करे रहे हैं। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी दिन राम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस दिन उनकी पूजा-पाठ करने से जीवन की सारी परेशानियां समाप्त हो जाती है।
बता दें कि वास्तु शास्त्र में हनुमान जी की फोटो को सही दिशा में लगाने के बारे में बताया गया है। कहते हैं कि वास्तु शास्त्रों के इन नियमों का पालन करने से घर में सुख शांति बनी रहती है। इस लेख मेंं आपको बताएंगे की हनुमान जयंती के पर्व पर हनुमान जी की कैसी फोटो लगाई जानी चाहिए।
1- वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि बजरंगबली की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगाई जाती है। वहीं उस तस्वीर में हनुमान जी बैठी अवस्था में होने चाहिए। इससे बुरी शक्तियों का नाश होता है और वह घर में भी नहीं आ पाती है।
2- कहते हैं कि हनुमान जी की फोटो को कभी भी बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। क्योंकि आप तो जानते ही होंगे की हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं। इसलिए उनकी तस्वीर बेडरूम में लगाना अशुभ होता है।
3- अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में आपको विश्वास, साहस और बल में वृद्धि हो, तो आपके घर में हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली की पर्वत उठाते हुए तस्वीर लेकर आएंं। कहते हैं कि इस फोटो को लगाने से व्यक्ति को जीवन में साहस से रहने की शक्ति मिलती है।
4- वहीं सुख शांति बनी रहे इसके लिए आप अपने घर में हनुमान जी की पंचमुखी हनुमान जी की फोटो लगा सकते हैं। बजरंगबली इस फोटो को घर में लगाना शुभ माना जाता है।