Eye Blink:  क्या है व्यक्ति के आँखों के फड़कने के पीछे का कारण?

Eye Blink:  क्या है व्यक्ति के आँखों के फड़कने के पीछे का कारण?

Eye Blink:  अक्सर कई लोगों की आँखें फड़कती है. लोग आँख फड़कने को सामान्य सी घटना मानकर उसे नज़रअंदाज़ कर देते है. लेकिन आँख फड़कने को कभी अंदेखा नहीं करना चाहिए. सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, इसके पीछे कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत छिपे होते है. महिलाओं और पुरुष दोनों की आँख फड़कने के पीछे अलग-अलग कारण होते हैं.

Eye Blink:  क्या है व्यक्ति के आँखों के फड़कने के पीछे का कारण?

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, आँख फड़कना मनुष्य के जीवन में आने वाले दिनों को लेकर शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत देती है. शास्त्रों की माने तो यदि स्त्रियों की बाईं आँख फड़कती है, तो ये उनके लिए शुभ संकेत है. इसका अर्थ ये है कि भविष्य में उन्हें किसी तरह का आर्थिक लाभ हो सकता है. वहीं, पुरूषों की बाईं आँख का फड़कना अशुभ माना गया है. जहां महिलाओं की बाईं आंख फड़कने से उन्हें धन लाभ होता है. वहीं, इससे ठीक उल्टा पुरूषों की बाईं आँख के फड़कने से उन्हें धन हानि होती है. इसके अलावा उनके परिवार या सगे संबंधी के साथ कलेश होने का खतरा रहता है.

अब बात दाईं आँख की करें तो, महिलाओं की दाईं आँख का फड़कना एक अशुभ संकेत है. ये उनके कार्य क्षेत्र में कई तरह की बाधा आने का संकेत देता है. साथ ही परिवार के साथ बहस होने की संभावना बनी रहती है. इसके अलावा स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती है. वहीं पुरूषों के लिए इस आँख का फड़कना काफी शुभ माना गया है. ये उनके लिए धन लाभ से जुड़ी खुशखबरी की ओर इशारा करता है.

वैज्ञानिक कारण-

अगर हम इसके पीछे के वैज्ञानिक कारण की बात करें तो वैज्ञानिक दृष्टि से आँख फड़कना मांसपेशियों में दिक्कत की वजह से हो सकता है. इसके अलावा तनाव और नींद न पूरी होना भी इसका कारण हो सकते है.