तुलसी के पौधे का महत्व हिंदू धर्म में विशेष माना गया है. घर में यह पवित्र पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने से सुख-समृद्धि बढ़ती है. तुलसी का पौधा धार्मिक रूप से फायदेमंद होने के साथ-साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. तुलसी के पत्ते कई बीमारियों से भी निजात दिलाने में समर्थ माने जाते हैं.
कहा जाता है कि तुलसी का पौधा घर में रखने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और मां लक्ष्मी की कृपा होती है. तुलसी का पौधा लगाने से घर की आर्थिक तंगी दूर होती है, जिससे धन-धान्य की कमी नहीं होती. तुलसी का पौधा लगाते वक्त वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना नुकसान भी हो सकता है.

तुलसी के पौधे को इन तीन चीजों से रखें दूर
तुलसी का पौधा हमेशा सही दिशा में लगाना चाहिए और उसके पास कुछ चीजें बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए. इस पवित्र पौधे के पास जूते-चप्पल, झाड़ू और कूड़ेदान कभी भी नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से पूरे घर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और आर्थिक तंगी पैदा हो सकती है. इन चीजों को तुलसी के पास रखने से घर में बीमारियां भी फैल सकती है. ऐसे में ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे को जूते-चप्पल या डस्टबिन रखने वाली जगह के आसपास न रखें.
कहां और कैसे लगाएं तुलसी का पौधा?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा पूर्व मानी जाती है. इसके अलावा तुलसी के पौधे को उत्तर या उत्तर-पूर्व में बालकनी या खिड़की के पास भी रखा जा सकता है. हालांकि इस बात का खास ध्यान रखें कि इस पौधे के पास पर्याप्त मात्रा में रोशनी पहुंच रही है या नही. तुलसी के पौधे के पास नियमित रूप से घी का दीपक जलाकर रखना चाहिए. ये घर में आर्थिक अंधकार नहीं फैलने देता है. तुलसी का पौधा घर में सौभाग्य लाता है.