शनि की साढ़ेसाती से बचने के लिए करें यह उपाए, जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर!

शनि की साढ़े साती से बचने के लिए करें यह उपाए, जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर!

शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. शनिदेव हर एक व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों के हिसाब रखते हैं. अच्छे कर्म करने वालों को शुभ फल मिलता है, जबकि बुरे कर्म करने वालों को शनिदेव दंड देते है. इनके प्रकोप से देवता भी नहीं बचे, फिर तो हम मामुली से इंसान हैं. इसलिए इन्हें न्याय के देवता और कर्मफलदाता भी कहा जाता है.

कहा जाता है कि जिस पर शनि की साढ़े साती लग जाए तो उस इंसान को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक क्षति से जूझना पड़ता है. ऐसे में इससे बचने के लिए क्या किया जाए? आइए जानते हैं कि शनि की साढ़ेसाती से बचने के लिए क्या उपाय करना चाहिए?

शनिवार का दिन शनि का होता है. इसलिए पूरे हफ्ते का यह एक दिन पूर्णरुप से शनिदेव को समर्पित है. कहा जाता है कि शनिवार के दिन शनिदेव की पुरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से शनि की साढ़े-साती और महादशा के दुष्प्रभावों को काफी हद तक कम किया जा सकता है. अगर किसी व्यक्ति पर शनि की साढ़े-साती चल रही है, तो वह तीन चरणों से होकर गुज़रती है. वहीं अगर हम शनि की ढैय्या की बात करें तो यह करीब ढ़ाई सालों के लिए होती है. ऐसे में अगर शनिवार के दिन कुछ उपाय किए जाएं, तो व्यक्ति को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल सकती है.

साढ़े साती से बचने के लिए यह करें उपाय

शमी का पेड़ लगाएँ

शनि के सभी दोषों से मुक्ति पाने के लिए अपने घर में शमी का पेड़ लगाएं. इससे शनिदेव की कृपा भी मिलती है. कहा जाता है कि शमी के वृक्ष में स्वयं शनिदेव विराजमान होते हैं, इसलिए नियमित रूप से इसकी पूजा करें. ताकि शनिदेव के प्रसन्न होने से आपके जीवन के सारे संकट नष्ट हो जाए.

शनि की साढ़े साती से बचने के लिए करें यह उपाए, जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर!

सरसों का तेल और काला तिल

धार्मिक मान्यता है कि शनिवार के दिन शनिदेव की खासतौर पर सरसों के तेल और काले तिल से पूजा करने से भगवान शनि प्रसन्न होते हैं. साथ ही, शनि चालीसा पढ़ने से पुण्य मिलता है. आपको बता दें कि शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के कारण अगर आपके जीवन में कोई भी बाधा आ रही है तो काले तिल का इस्तेमाल अवश्य करें. इसके लिए शनिवार के दिन पूजा के साथ एक मुट्ठी काले तिल लेकर बहते जल में प्रवाहित कर दें. इससे भी आपके ऊपर से शनि दोष हटने की संभावना बढ़ जाएगी.

हनुमान चालीसा का करें पाठ

धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि शनिदेव ने एक बार हनुमान जी को वरदान दिया था कि वह कभी उनके भक्तों को परेशान नहीं करेंगे. बल्कि हनुमान जी की आराधना करने से शनि दोष खत्म हो जाता है. साथ ही, मंगलवार और शनिवार को बंदरों को गुड़ और चने खिलाएं.

शनि की साढ़े साती से बचने के लिए करें यह उपाए, जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर!

महादेव की भक्ति से हटता है शनि दोष

बजरंगबली की भक्ति करने के साथ-साथ भगवान शिव की भी पूजा करने से व्यक्ति की साढ़े साती समाप्त हो जाती है. इसलिए शनिवार को शिव चालीसा और महामृत्युंजय का पाठ अवश्य करें.

अंगुली में पहने घोड़े की नाल का छल्ला

घोड़े की नाल का छल्ला आपके ऊपर लगी शनि की साढ़े साती कम करने में काफी मदद करेगा. इसलिए इसे अपनी मध्यमा अंगुली में पहने.