वैसे तो भारत में बजरंगबली के कई अनोखे मंदिर हैं. लेकिन क्या आपने कभी पसीने वाले हनुमान जी के मंदिर के बारे में सुना है? यह मंदिर है फिरोजाबाद से लगभग 3 किलोमीटर दूर. यहाँ हनुमान जी का यह चमत्कारी मंदिर यमुना जी के किनारे स्थित है. इस मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां जो हनुमान जी की प्रतिमा है उससे पसीना निकलता है. इस मंदिर के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं.

मंदिर के बड़े-बड़े महंत महाराज का यह कहना है कि इस मंदिर के हनुमान जी की प्रतीमा लगभग 2000 वर्ष पुरानी है. पहले यह मूर्ति यहां स्थापित नहीं थी लेकिन जब इस मूर्ति का पता चला तो इसे यहां स्थापित कर दिया गया. इस मूर्ति का इतिहास सदियों पुराना है. इस मंदिर को लेकर काफी बातें आजतक रहस्यमयी है. आज तक इस बात का कोई पता नहीं चला है कि यह मूर्ति कैसे यहां पहुंची थी. यहां फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि आगरा और दिल्ली से भी लोग पसीना वाले हनुमान जी के दर्शन के लिए आते हैं. वहीं प्रतिदिन यहां हनुमान जी की आरती होती है और शोला भी चलाया जाता है.
- जानें इस साल के सावन शिवरात्रि पर सुखी जीवन पाने के लिए उपाय!
- शिवलिंग की परिक्रमा का नियम जान लें, शिवलिंग की पूरी परिक्रमा करनी चाहिए या नहीं?
- शुक्रवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं ताकि हमेशा बनी रहे शिव जी की कृपा
मूर्ति से निकलता है पसीना
मंदिर के महंत ने बताया कि हनुमान जी की इस मूर्ति से निरंतर पसीना निकलता रहता है और लोग इन्हें पसीना वाले हनुमान जी के नाम से पुकारते हैं. यहां हर मौसम में मूर्ति से पसीना निकलता है. चाहे वो सर्दियों का मौसम भी क्यों न हो. इसलिए लोग इसे चमत्कारिक मंदिर मानते हैं. वहीं यह मंदिर यमुना जी के किनारे होने के कारण लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बन गया है. सुबह होते ही आरती के लिए यहां श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग जाती है.