Sapne mei Pani Dekhna: किस बात का संकेत है सपने में पानी का दिखना?

Sapne mei Pani Dekhna: किस बात का संकेत है सपने में पानी का दिखना?

Sapne mei Pani Dekhna: दिनभर कामकाज के भारी शेड्यूल के चलते मनुष्य जब रात को सोता है. तो ऐसे में उसे गहरी नींद आती है. इसके दौरान उनका तरह-तरह के सपने देखना एक आम बात है. हम सपनों में काफी अजीबोगरीब घटनाएं देखते हैं. हम कई चीज तो अपने सपने में ऐसी देखते है, जिनका कोई तुक नहीं बनता. हम इन सपनों को महज़ देखा हुआ सपना समझकर नज़रअंदाज कर देते हैं. लेकिन नींद में देखे गए सपनों के पीछे शुभ-अशुभ संकेत छुपे होते हैं. इसलिए इन्हें कभी अंदेखा नहीं करना चाहिए. बल्कि इन्हें देखने के पीछे का कारण जानने की कोशिश करनी चाहिए.

Sapne mei Pani Dekhna: किस बात का संकेत है सपने में पानी का दिखना?

स्वप्न शास्त्र में सभी तरह के सपनों का अर्थ विस्तारपूर्वक बताया गया है. सपने कई तरह के आते है. ऐसे में अगर आपको अपने सपने में पानी दिख जाए, तो क्या उसके पीछे का सांकेतिक अर्थ जानते है? आइए बताते है.

समुद्र का पानी-

स्वप्न शास्त्र में सपने में समुद्र का पानी देखना अशुभ माना गया है. ऐसे सपने अशुभता का संकेत होते हैं. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ऐसा सपना आना भविष्य में होने वाली किसी दुर्घटना की ओर संकेत करता है. इसके अतिरिक्त ये आपको आगे होने वाली धन हानि को लेकर भी संकेत देता है.

Sapne mei Pani Dekhna: किस बात का संकेत है सपने में पानी का दिखना?

नदी का दिखना-

सपने में नदी देखने के पीछे एक गहरा शुभ संकेत होता है. स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में नदी दिखने का अर्थ भविष्य में किसी काम को लेकर सफलता है. नदी से जुड़े किसी भी सपने को देखने का अर्थ सकारात्मकता का संचार होता है.

तालाब देखना-

स्वप्न शास्त्र में सपने में तालाब को देखना भी शुभ माना गया है. यदि तालाब का पानी साफ हो तो ये भी शुभता का संकेत है. इसका अर्थ है कि आपका जीवन अब संभलने वाला है. लेकिन वहीं आपको अगर सपने में तालाब का पानी गंदा दिखे तो ये अशुभ है.