Sapne mei Haathi Dekhna: अक्सर सोते समय व्यक्ति को नींद में तरह-तरह के सपने आते है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हम जो सोते समय सपने देखते है, वो बेवजह नहीं होते. हर सपने के पीछे कोई-न-कोई वजह जरूर होती है. अक्सर कई लोग सपने को महज रात को देखा हुआ साधारण सपना समझकर उसे नज़रअंदाज कर देते है. लेकिन स्वप्न शास्त्र के मुताबिक इन सपनों को कभी नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए. इनके पीछे कोई शुभ-अशुभ संकेत छिपे होते हैं.

उन कुछ सपनों में से आज हम बात करेंगे हाथी के सपने की. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हाथी के दिखने के पीछे एक खास कारण छिपा हो सकता है. हाथी को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. इसलिए इसको सपने में देखा जाना शुभता का प्रतीक है. इस सपने को सुख-शांति आने का संकेत माना गया है. आइए जानते है इसके अलावा हाथी को सपने में देखने के पीछे के कारण के बारे में.
सपने में हाथी का दिखाई देना आपके आने वाली जिंदगी में मान-सम्मान के बढ़ने का संकेत देते हैं. जिसमें अगर आप अपने आपको सपने में हाथी पर सवार देखते है तो इसका साफ अर्थ ये है कि आपको बहुत जल्द तरक्की मिलने वाली है. वहीं, अगर आपको सपने में ऐरावत हाथी अपनी सवारी करा रहा हो, तो इसका मतलब है कि आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होने वाली है.

जिससे समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा. इसके अलावा अगर आप सपने में हाथी-हथिनी के जोड़े को देखते है, तो इसका अर्थ है कि आपका दांपत्य जीवन भी खुशियों से भरने वाला है. वहीं, अगर कोई गर्भवती महिला अपने सपने में हाथी देखती है तो ये संकेत उसकी संतान के आने का होता है. साथ ही, सपने में हाथियों का समुह देखना अचानक से आए धन का संकेत हो सकता है.