Sapne mei Note Dekhna: हर व्यक्ति सोते समय गहरी नींद में सपने जरूर देखता है. सोते समय सपने आना एक आम बात है. इसलिए हर कोई सपने को नज़रअंदाज़ कर देता है. लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार इन सपनों के कई मायने होते है. ये व्यक्ति के आने वाले कल से जुड़े कुछ शुभ-अशुभ संकेत देते हैं. इसलिए इन्हें नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए. आमतौर पर हर किसी को ज्यादा पैसा कमाने की होड़ है. ऐसे में व्यक्ति को नींद में भी पैसों के सपने आने एक सामान्य बात है. लेकिन आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि सपने में नोट दिखने के पीछे क्या संकेत हो सकता है.

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति खुद को किसी भी तरह से पैसों की बचत करते हुए देखता है, तो ये उसके लिए शुभ संकेत है. इस सपने का अर्थ ये है कि आने वाले समय में आपको धन लाभ होगा.
इसके अलावा अगर आप सपने में किसी से नोट लेते हुए भी दिख रहे हो तो ये सपना भी शुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि आप पर पैसों की बारिश होगी. अचानक से आपकी आय बढ़ सकती है. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है.

वहीं अगर सपने में आप खुद को अपनी कीमती चीज या पैसे ढ़ूढ़ते हुए देख रहे है, तो ये अशुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि आपको आगे आने वाले समय में धन हानि होने वाली है या किसी काम असफलता हासिल होने वाली है. आपको अगर कभी इस तरह का सपना आए तो पहले से ही सतर्क हो जाए.