Sapne me Nadi Dekhna: मनुष्य रात को सोते समय विचित्र सपने देखता है. जिसको लेकर वो दुविधा में रहता है कि उस सपने को देखे जाने के पीछे क्या संकेत हो सकते हैं. उन सपनों में से आज हम बात करेंगे सपने में “नदी, तालाब या पानी” के दिखने के पीछे क्या संकेत होते हैं?
नदी-तालाब या समुद्र जैसे पानी के सपनों का मनुष्य के जीवन से गहरा संबंध होता है. ये सपने भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं की ओर संकेत करते हैं. स्वप्न शास्त्र में भी पानी से जुड़े सपनों के बारे में काफी विस्तार से बताया गया है.
Sapne me Nadi Dekhna
सपने में नदी, तालाब और समुद्र देखने का मतलब
सपने में समुद्र देखना- स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में समुद्र देखने के पीछे अशुभ संकेत होता है. ऐसे सपने देखने के बाद भविष्य के लिए सतर्क होने की आवश्यकता है. ये सपने भविष्य में होने वाली किसी दुर्घटना या आर्थिक तंगी की ओर ईशारा करते हैं. यदि आपको समुद्र के पास खुद को खड़ा हुआ देखते हैं, तो इसका अर्थ है कि आपको किसी बात की गलती सुधारने की ज़रूरत है.
- Sapne me Doodh Dekhna: सपने में दूध देखना होता है इस बात का संकेत, रहें सतर्क!
- सपने में किस तरह के चांद का दिखना होता है शुभ-अशुभ !
- सपने में लोमड़ी देखना होता है इस बात का संकेत, अभी जानें नहीं तो…
सपने में नदी देखना- स्वप्न शास्त्र में नदी से जुड़ा सपना देखना एक शुभ संकेत माना गया है. इसका अर्थ ये हो सकता है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में जल्द ही सफलता मिलने वाली है.
सपने में तालाब का देखना- सपने में तालाब देखना भी शुभ माना गया है. ये सपना इस बात का संकेत होता है कि आपको जीवन में सुख-शांति मिलने वाली है।