Swapna Shastra: मनुष्य रात को सोते समय तरह-तरह के सपने देखता है. यह सपना उसके अचेतन मन को दर्शाता है. स्वभाविक सी बात है कि रात को निद्रा के दौरान मनुष्य के मस्तिष्क में कई अलग-अलग छवियां दिखाई देती हैं. अक्सर इन सपनों को व्यक्ति हल्के में लेता है. लेकिन स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपने में हर किसी छवि के देखे जाने के पीछे कुछ शुभ-अशुभ संकेत छुपे होते हैं.
यह सपने या तो मनुष्य के भूत पर आधारित होते हैं, या फिर उसके आने वाले भविष्य की ओर संकेत करते हैं. इसी तरह रात को सपने में लोमड़ी का देखा जाना भी भविष्य को लेकर कुछ संकेत करता है. आइए जानते हैं कि यदि कोई मनुष्य रात को अपने सपने में लोमड़ी देखता है तो यह किस घटना की ओर संकेत करता है.
हिंदू धर्मग्रंथों में कुल 18 शास्त्र हैं और इसेअठारह विद्याएं भी कहते हैं. इन अठारह शास्त्रों में से स्वप्न शास्त्र का काफी विशेष महत्व है. स्वप्न शास्त्र सपने में दिखने वाली अजीबो-गरीब छवियों के पीछे छिपे संकेतों के बारे में बताता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, मनुष्य के द्वारा किसी प्रकार के सपने देखे जाने के पीछे कोई-न-कोई अर्थ होता है.
सपने में लोमड़ी देखना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, व्यक्ति द्वारा सपने में लोमड़ी को देखना एक अशुभ फल की ओर संकेत करता है. इस सपने के दिखने के पीछे का मतलब यह हो सकता है कि आपको किसी से धोखा मिलने वाला है. क्योंकि लोमड़ी को बहुत चालाक माना गया है. इसलिए यह सपने में लोमड़ी दिखाई देती है तो यह संकेत होता है कि कोई करीबी या रिश्तेदार या अपना कोई आपको चालाकी के साथ धोखा दे सकता है। ऐसे में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
इस तरह के संकेत है अशुभ
• अगर आपको सपने में लोमड़ी भागती हुई नज़र आई है तो इसका मतलब ये हो सकता है कि आपके किसी कार्य में रूकावट पैदा होने वाली है.
• इसके अलावा सपने मरी हुई लोमड़ी का देखा जाना आपके लिए खुशखबरी साबित हो सकती है. लोमड़ी मरी हुई देखने अर्थ है कि जल्द ही आपके दुश्मन का विनाश होने वाला है.