हिंदू धर्मग्रंथों में मनुष्य के जीवन से जुड़ी कई अहम बातों का उल्लेख किया गया है. रात को हर कोई सपने देखते है. कोई बुरे सपने देखता है, तो कई अच्छे. स्वप्न शास्त्रों मनुष्य के द्वारा उसके सपने में देखें जाने वाली घटनाओं की व्याख्या करता है. स्वप्न शास्त्र में माना गया है कि इंसान के किसी भी तरह के सपने देखने के पीछे कोई-न-कोई कारण अवश्य छुपा होता है. ऐसा माना जाता है कि वो सपना इंसान के भविष्य में घटने वाली घटनाओं पर आधारित होते है. तो उन ही कुछ सपनों में से आज हम बात करेंगे उन सपनों की जिनका नींद में दिखना शुभ घटनाओं की ओर संकेत करता है.

यदि आपको दूध से जुड़ा कोई सपना दिखाई देता है, तो ये एक तरह का समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. ऐसी चीजों का सपने में दिखना आर्थिक सुख की ओर ईशारा करता है.
वहीं अगर सपने में आपको मधुमक्खियां दिखती है, तो ये भी धन लाभ की ओर संकेत करता है. इसका अर्थ ये है कि उस मनुष्य की मेहनत जल्द ही रंग लाएगी. चील का भी सपने में देखा जाना शुभ माना गया है.

इसके अलावा सपने में अगर आपको अनाज के बोरे दिखाई देते है, तो ये भी एक शुभ संकेत है. जिसका अर्थ ये माना गया है कि आपको जल्द ही भविष्य में धन लाभ होने वाला है.