भगवान कृष्ण के इन 3 खास मंत्रों का करें जाप, हर तरह की आर्थिक तंगी से होंगे मुक्त

भगवान कृष्ण के इन 3 खास मंत्रों का करें जाप, हर तरह की आर्थिक तंगी से होंगे मुक्त

इस धरती पर जन्म लेने वाला हर एक व्यक्ति अपने कर्म और भाग्य के अनुसार ही जीवन में सुख और दुख भोगता है. कोई शारीरिक रूप से परेशान होता है, तो कोई मानसिक तनाव से जूझता है. कई लोग तो ऐसे हैं, जिन्हें हमेशा धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यदि आप भी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो भगवान कृष्ण के इन तीन मंत्रों का जाप कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं.

भगवान कृष्ण के इन 3 खास मंत्रों का करें जाप, हर तरह की आर्थिक तंगी से होंगे मुक्त

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह मंत्र इतने प्रभावशाली होते हैं कि इनके उच्चारण मात्र से मनुष्य के जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाता है. मगर हर एक चीज के फायदे होते है तो नुकसान भी होते है. यदि इन मंत्रों का गलत उच्चारण किया जाए, तो ये आपकी जिंदगी पर उल्टा प्रभाव भी डाल सकते है. इसलिए इनका उच्चारण काफी सोच-समझकर करना चाहिए.

करें भगवान कृष्ण के इन 3 प्रभावशाली मंत्रों का जप

पहला मंत्र

नन्दपुत्राय श्यामलांगाय बालवपुषे कृष्णाय गोविन्दाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा॥

भगवान कृष्ण के इस मंत्र के जाप से समस्त आर्थिक बाधाएँ खत्म होती है. यदि आप किसी भी प्रकार का आर्थिक कष्ट भोग रहे हैं, तो सुबह स्नान के बाद कम से कम 108 बार इस मन्त्र का जाप करें. इस मंत्र में काफी शक्ति है. आपको जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा. इस मंत्र के नियमित जाप से आपको कर्ज से भी छुटकारा मिलेगा.

भगवान कृष्ण के इन 3 खास मंत्रों का करें जाप, हर तरह की आर्थिक तंगी से होंगे मुक्त

दूसरा मंत्र

ॐ कृष्ण कृष्ण महाकृष्ण सर्वज्ञ त्वं प्रसीद मे।
रमारमण विद्येश विद्यामाशु प्रयच्छ मे ॥

भगवान कृष्ण के इन 3 खास मंत्रों का करें जाप, हर तरह की आर्थिक तंगी से होंगे मुक्त

ये मंत्र काफी चमत्कारी माना गया है. भगवान कृष्ण के इस मंत्र के जाप से मनुष्य में विद्या और ज्ञान का सागर बनता है. यह मंत्र गोपनीय माना गया है. इसलिए इस मंत्र के जप के समय किसी को भी पता नहीं चलना चाहिए.

तीसरा मंत्र

कृष्णःकर्षति आकर्षति सर्वान जीवान्‌ इति कृष्णः॥
ओम्‌ वेदाः वेतं पुरुषः महंतां देवानुजं प्रतिरंत जीवसे ॥

भगवान कृष्ण के इन 3 खास मंत्रों का करें जाप, हर तरह की आर्थिक तंगी से होंगे मुक्त

भगवान कृष्ण के इस मंत्र का नियमित रूप से जप करने से मनुष्य की धन संबंधित समस्या शीघ्र हट जाती है.