Lord Ganesh Puja Vidhi: हिंदू धर्म में गणेश भगवान को बुधवार का दिन समर्पित है। इस दिन बप्पा की खास पूजा-अर्चना की जाती है। ये व्रत इसलिए किया जाता है क्योंकि भगवान गणेश की कृपा आपके ऊपर बनी रहे और आपके घर में सुख-शांति रहे। कहा जाता है कि बप्पा की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और गणेश जी भी उनसे प्रसन्न रहते हैं। आइये आपको बताते हैं कि कैसे की जाए बप्पा का साधना?
भगवान गणेश पूजा विधि
भगवान गणेश की पूजा के लिए बुधवार के दिन सुबह उठें और अपने दिन की शुरुआत अपने देवी-देवताओं का ध्यान से करें। इसके बाद स्नान कर साफ कपड़े पहन लें। मंदिर की सफाई करें और गंगाजल से छिड़काव करें। मंदिर की सफाई के बाद उसमें पीला या लाल कपड़ा बिछा दें और बप्पा को विराजमान करें। इसके बाद उनपर दूब की पत्तियां चढ़ाएं। इसके बाद घी का दीपक जलाएं और गणेश चालीसा पढ़ें।
गणेश जी के मंत्रों का उच्चारण करें। इसके बाद गणेश जी की आरती करें और अपनी सुख-शांति की कामना करें। पूजा के दौरान गणेश जी को खास चीजों का भोग भी लगा सकते हैं। इस भोग को पूजा के बाद वितरित कर दें। आप पूजा के बाद गरीबों में भोजन और कपड़े का दान भी कर सकते हैं।
पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप
गणेश गायत्री मंत्र
ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
गणेश बीज मंत्र
ऊँ गं गणपतये नमो नमः।