Hanuman Jayanti 2024: कहते हैं कि जिस पर हनुमान जी की कृपा होती है उनको जीवन में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। उनके सभी कार्य बड़े ही आसानी से पूरे हो जाते हैं। बता दें कि मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा की जाती है और यह दिन बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से वह प्रसन्न रहते हैं, इसके साथ ये भी बताया गया है कि कुछ ऐसे लोग भी है, जिनसे वह रुष्ट रहते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को अपने जीवन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे लोगों से नाराज रहते हैं हनुमान जी
माना जाता है कि जिन लोगों में अहंकार ज्यादा भरा होता है, ऐसे लोगों से बजरंगबली हमेशा नाराज होते हैं। इसके साथ वह लोग, जो खुद को सबसे बड़ा समझते हैं उन्हें कभी हनुमान जी की कृपा प्राप्त नहीं होती।
न करें ये काम
कहते हैं कि, जो लोग दूसरों को देख कर जलन की भावना रखते हैं और तो और दूसरों की कामयाबी से जलते हैं, ऐसे लोगों को भी बजरंगबली की नाराजगी झेलनी पड़ती है। इसलिए कहा जाता है कि लोगों को कभी किसी से भी जलन की भावना नहीं रखनी चाहिए।
ऐसे ख्यालों से रहें दूर
कहते हैं कि जो लोग हमेशा नेगेटिव होते हैं और दूसरों को लेकर भी नेगेटिव रहते हैं। वहीं जो लोग दूसरों का मनोबल गिराते हैं, ऐसे लोगों से हनुमान जी हमेशा नाराज रहते हैं। यही कारण है कि हनुमान जी की कृपा उन पर कभी नहीं बन पाती। इसलिए जितना जल्दी हो सके लोगों के बारे में बुरा सोचने से बचें।
आदतों में लाएं सुधार
जो लोग अपने जीवन में आगे बढ़ने के बारे में नहीं सोचते, ऐसे लोगों से बजरंगबली की नाराजगी रहती है। वहींं जो लोग धर्म के रास्ते से दूर होते हैं, जो धर्म को नहीं मानते, ऐसे लोगों से भी हनुमान जी नाराज रहते हैं। धर्म के विरुद्ध गलत काम करने वालों से भी वह नाराज रहते हैं।
स्वभाव में भी लाएं परिवर्तन
यदि आप भी चाहते हैं कि आपके ऊपर हनुमान जी की कृपा आपके ऊपर बनी रहे, इसलिए आप कभी भी किसी का भी अपमान न करें। खासकर बड़ों का अपमान तो न ही करें। कहा जाता है कि इस स्वभाव के लोगों से बजरंगबली हमेशा नाराज रहते हैं।