भारत में त्योहारों के मौसम का आगाज़ हो चुका है. ऐसे में पूरे देशभर में इस साल की दूसरी नवरात्रि यानी शारदीय नवरात्रि की तैयारियां अपने ज़ोरो-शोरों पर है. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरूआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है. नवरात्रि के नौ दिनों में दूर्गा माता के नौ स्वरूपों को पूजा जाता है. ऐसे में माता मनसा का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त उनके देशभर के प्रसिद्ध धामों की सैर करते हैं. माता मनसा के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों में से एक प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर हरिद्वार में भी स्थित है. मनसा देवी का मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक मानी जाती है.

हिंदू धर्म आस्था और विश्वास का प्रतीक माना जाता है. भारत में देवी-देवाताओं के लाखों प्रसिद्ध मंदिर हैं. मनसा देवी के मंदिर को लेकर ये मान्यता है कि यहां मन्नत का धागा बांधने से भक्त की हर मुराद पूरी होती है. इसके अलावा मनसा देवी के मात्र दर्शनभर से ही भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. शास्त्रों की माने तो, उसके अनुसार मां मनसा भगवान शिव की पुत्री थी. जिनके पति जगत्कारू और पुत्र आस्तिक थे.

हरिद्वार स्थित मां मनसा का ये अद्भुत मंदिर शिवालिक पहाड़ियों पर बसा है. ये हरिद्वार से केवल 3 किलोमिटर की दूरी पर है. हर साल खासतौर से नवरात्रि के समय यहां माता के दर्शन पाने के लिए उनके भक्तों की लंबी कतारें लगी होती हैं. मनसा देवी में मां मनसा की दो मूर्तियां विराजमान है. जिसमें से एक मूर्ति में माता की पांच भुजाएं और तीन मुंह है. वहीं, दूसरी मूर्ति में आठ भुजाएं है.