हाथ पर शंख योग होता है काफी शुभ, किस्मत के काफी धनी होते है ऐसे लोग

हाथ पर शंख योग होता है काफी शुभ, किस्मत के काफी धनी होते है ऐसे लोग

इंसान के हाथ की रेखाएं उसका भविष्य से जुड़ी काफी जानकारी बता सकती है. हाथ की रेखाएं इंसान के अच्छे और बुरे वक्त का ज्ञान देती है. हाथ पर कुछ ऐसी रेखाएं और उभरे हुए हिस्से होते है, जो मनुष्य के विशेष योग के बारे में बताती है.

हाथ पर शंख योग होता है काफी शुभ, किस्मत के काफी धनी होते है ऐसे लोग

ज्योतिष और हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, ग्रह-नक्षत्र और राशियों का आकंलन करके भविष्य में व्यक्ति के ऊपर पड़ने वाली शुभ-अशुभ प्रभावों का पता लगाया जाता है. वहीं, इंसान के होथों पर बनी रेखाएं भी उसके भविष्य का पता लगा सकती है. कहा जाता है कि हाथ की कई रेखाओं के पास कुछ उभरे हिस्से होते है, जो कुछ विशेष योग का बताते है. ऐसा ही एक योग है, शंख योग. शंख योग को काफी लाभकारी माना जाता है. जब हथेली पर अंगूठे के शुक्र पर्वत का हिस्सा अच्छा होता है. जब कोई भी रेखा निकलकर सूर्य पर्वत की ओर जाती है और दूसरी रेखा शनि पर्वत की ओर जाकर मिलती है, तब ये दोनों रेखाएं मिलकर शंख पर्वत का निर्माण करती है.

शंख योग का लाभ-

हाथ पर शंख योग होता है काफी शुभ, किस्मत के काफी धनी होते है ऐसे लोग

शंख योग मनुष्य की हथेली पर सबसे लाभकारी माना जाता है. जिन लोगों की भी हाथ की रेखाओं में इस तरह के योग का निर्माण होता है, वे जीवन में ऊँचाईयां हासिल करते है. साथ ही, उन्हें समाज में भी खूब मान-सम्मान और जीवन में धन-धान्य प्राप्त होता है. ऐसे लोग कठिन परिस्थितियों को संभालना अच्छे से जानते है. हथेली पर शंख योग से उस मनुष्य की निजी और प्रोफेशनल लाइफ काफी बहतरीन होती है.