राखी का पर्व भाई-बहन के रिश्तें के लिए काफी खास माना गया है. पूरे देशभर में राखी की चहल महीनों पहले से ही हो जाती है.

ये त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्तें का प्रतीक है. इस बार राखी दो दिन की पड़ रही है.

भद्राकाल होने के कारण राखी का शुभ मुहुर्त 30 तारीख की शाम का है. जबकि अगले दिन 31 तारीख को राखी का शुभ मुहुर्त सुबह का है.

ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार राखी के मौके पर बुधादित्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे शुभ योग बनने जा रहे है.

आईए जानते है राखी के अवसर पर कौन-सी चीज घर लाने से बढ़ती है धन-दौलत.

रक्षाबंधन के मौके पर घर के पूजाघर में सफेद रंग का शंख स्थापित करना काफी शुभ माना जाता है.

सफेद शंख-

शंख की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान मानी जाती है. ये भी कहा जाता है कि ये माता लक्ष्मी का भी प्रिय है.

श्रावण के महीने की पुर्णिमा तिथि घर में शंख स्थापित करने के लिए काफी शुभ मानी गई है.

शंख कई तरह के होते है. जिसमें से एक है दक्षिणवर्ती शंख.

अगर शंख का सही तरीके और नियमित ढ़ंग से प्रयोग किया जाए, तो कभी धन की कमी नहीं होती.

इस शंख से पूरे घर में जल का छिड़काव करने से घर की सभी नकारात्मकता खत्म हो जाती है.