Vastu Shastra Tips: कार में रखें ये चीजें, दूर रखेंगी आपको सभी समस्याओं से!

वास्तु शास्त्र : कार में रखें ये चीजें, दूर रखेंगी आपको सब समस्या से!

Vastu Shastra Tips: वास्तु शास्त्र एक ऐसा विज्ञान है, जो मनुष्य के जीवन में आ रही अनेक तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार हो सकता है. वास्तु शास्त्र में आपके घर में रखी हर छोटी से बड़ी चीजों के बारे में विस्तार से बताया गया है. यहां तक कि अगर आपके पास चार पहिया वाहन है तो उससे जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने जीवन में आने वाली हर परेशानियों को काफी हद तक कम कर सकते हैं. कुछ ज्योतिषों का कहना है कि अपने घर के साथ कार को भी सजाने से काफी संकट दूर हो सकते हैं.

वास्तु शास्त्र : कार में रखें ये चीजें, दूर रखेंगी आपको सब समस्या से!

भगवान की मूर्ति

जिस तरह से किसी भी नए कार्य को शुरु करने से पूर्व भगवान का नाम लेना शुभ माना जाता है. उसी प्रकार से वास्तु शास्त्र भी यही कहता है कि अगर हम अपने चार पहिये वाहन में भगवान की मूर्ति स्थापित करते हैं. इससे वास्तुदोष दूर होता है. भगवान की मूर्ति के अलावा उनसे जुड़ी कोई वस्तु जैसे भगवान शिव का डमरू, भगवान कृष्ण का मोर पंख या देवी माता की चुनरी भी रख सकते हैं.

वास्तु शास्त्र : कार में रखें ये चीजें, दूर रखेंगी आपको सब समस्या से!

काला कछुआ

वास्तु शास्त्र में काले कछुए को विशेष महत्व दिया गया है. वास्तु शास्त्र कहता है कि अपनी कार से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम करने के लिए काले रंग का कछुआ शुभ माना जाता है. कार के अंदर इसे रखने से सभी प्रकार की परेशानियां भी कम होती है.

वास्तु शास्त्र : कार में रखें ये चीजें, दूर रखेंगी आपको सब समस्या से!

चाइनीज सिक्के

वास्तु शास्त्र में चाइनीज चीजों का खास महत्व है. जिसमें से एक है चाइनीज सिक्का. कहते हैं कि कार में चाइनीस सिक्के रखने से वाहन का रंग, साइज, इंटीरियर और डिजाइन के बीच एक बैलेंस बना रहता है और उसमें उत्पन्न हुआ वास्तु दोष भी समाप्त हो सकता है. इसके अलावा इस उपाय से आपको धनलाभ भी हो सकता है.

वास्तु शास्त्र : कार में रखें ये चीजें, दूर रखेंगी आपको सब समस्या से!

कार में रखें नमक

वास्तु शास्त्र कहता है कि कार की सीट के नीचे सेंधा नमक रखने से दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाती है. साथ ही इससे कार में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा बाहर हो जाती है. परंतु ड्रिंक करके कार चलाने पर कोई भी उपाय काम नहीं करता.

वास्तु शास्त्र : कार में रखें ये चीजें, दूर रखेंगी आपको सब समस्या से!

कार में रखे पानी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप अपनी कार में पानी से भरी बोतल रखते हैं तो इस उपाय से जल तत्व को मजबूती मिलती है और लोहे से संबंधित कोई भी वास्तु दोष दूर हो सकता है.