सनातन धर्म में सप्ताह के हर दिन किसी न किसी देवी-देवताओं की पूजा होती है. इसी तरह मंगलवार और शनिवार का दिन बजरंगबली की आराधना के लिए बहुत पवित्र माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन पवन पुत्र हनुमान की आराधना सच्चे मन से करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
पवन पुत्र बजरंगबली को संकट मोचन भी कहा जाता है, क्योंकि वह अपने भक्तों के सभी दुख हर लेते हैं. बजरंगबली की आराधना कर उन्हें प्रसन्न करने के कई तरीके हैं. जिसमें से एक है ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से कई लाभ होते हैं.

आर्थिक तंगी होती है दूर
आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस पाठ को सच्चे दिल से करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं. जिसके बाद इंसान के जीवन की आर्थिक तंगी अपने-आप दूर होने लगती है.
- हाथ में सूर्य रेखा होना होता है बहुत ही शुभ, धन, सम्मान और प्रसिद्धि सबकुछ मिलता है
- विश्व के एकलौते लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर, माँ गंगा खुद नहलाती हैं हनुमान जी की प्रतिमा को
- माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए आज ही छोड़ दें इन आदतों को, हमेशा बनी रहेगी कृपा
दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा
“भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे” अर्थात अगर आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो सभी तरह की नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. साथ ही भूत-प्रेत का साया खत्म होता है.

पूरी होती है हर मनोकामना
पवन पुत्र हनुमान अष्ट-सिद्धि नव निधि के दाता कहलाते हैं. अगर सच्चे मन से नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए तो बजरंगबली हर मनोकामना पूरी करते हैं. इतना ही नहीं, बीमार लोग नियमित रूप से अगर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो उनको सभी रोगों से भी मुक्ति मिलती है.
- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को चढ़ाएं ये चीजें, घर में धन की होगी बरसात!
- घर के पुराने मंदिर या मूर्ति को दान पड़ सकता है महंगा, जानें क्या करें पुराने मंदिर का?
- Tulsi Mantra Tips: तुलसी पर जल चढ़ाते वक्त करें इस मंत्र का जाप, बरसेगी कृपा
आएगी चैन की नींद
अगर आपको रात में नींद नहीं आ रही है या फिर बेचैनी हो रही है और कोई बात सता रही है तो आप नियमित रूप से हर दिन वीर हनुमान की हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दें. क्योंकि हनुमान चालीसा का पाठ करने से मानसिक शक्ति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. इससे व्यक्ति को चैन की नींद आती है.