जानें इस साल के सावन शिवरात्रि पर सुखी जीवन पाने के लिए उपाय!

जानें इस साल के सावन शिवरात्रि पर सुखी जीवन पाने के लिए उपाय !

हिन्दू धर्म में सब महत्वपूर्ण त्योहारों में से सावन शिवरात्रि के दिन को सबसे प्रमुख माना जाता है. इस दिन को लेकर ऐसी मान्‍यता है कि यदि इस दिन पति और पत्‍नी एक साथ मिलकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें, तो उनके जीवन में प्रेम बढ़ता चला जाता है. आइए जानते हैं सावन की इस महत्वपूर्ण शिवरात्रि को लेकर किन उपायों से भोलेनाथ को कर सकते हैं प्रसन्न!

जानें इस साल के सावन शिवरात्रि पर सुखी जीवन पाने के लिए उपाय !

सावन की शिवरात्रि भगवान शिव की पूजा की सबसे महत्‍वपूर्ण तिथियों में से एक होती है. सावन शिवरात्रि इस बार 15 जुलाई को है. इस दिन व्रत करके भोलेनाथ को प्रसन्न करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. मान्‍यता है कि इस दिन यदि पति और पत्‍नी दोनों एक साथ मिलकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें तो उनके वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और दोनों के बीच रिश्‍ता और मजबूत होता है. आज हम बताने जा रहे हैं सावन शिवरात्रि के कुछ ऐसे उपाय, जिन्हें करने से इंसान के वैवाहिक जीवन में खुशहाली बढ़ती है.

माता पार्वती-भगवान भोलेनाथ की करें पूजा

  • सावन शिवरात्रि के शुभ अवसर पर हर पति-पत्नी को एक साथ बैठकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए. साथ ही, उन्हें चावल की खीर का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से मनुष्य के परिवार के ऊपर से समस्त समस्‍याएं दूर हो जाती हैं.
  • सुखी वैवाहिक जीवन के लिए सावन शिवरात्रि के दिन पति और पत्‍नी एक साथ बैठकर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा को एक साथ रखकर उसको 7 बार मौली से बांधें.
  • शादी-शुदा जोड़े को सावन शिवरात्रि के दिन किसी जरूरतमंद ब्राह्मण पति और पत्‍नी को आदरपूर्वक अपने घर बुलाना चाहिए और उन्‍हें सम्‍मान के साथ भोजन करवाना चाहिए. इसके साथ, उन्‍हें मिठाई, फल और वस्‍त्र दान करना चाहिए. इससे मनुष्य के वैवाहिक जीवन में खुशहाली बढ़ती है.
जानें इस साल के सावन शिवरात्रि पर सुखी जीवन पाने के लिए उपाय !
  • अगर कोई व्यक्ति किसी से प्रेम विवाह करना चाहता है, तो कच्‍चे दूध में शहद और इत्र मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और अपने प्रेमी का नाम मन ही मन लेते हुए ऊं क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का जप करें. इस उपाय को करने से उसके प्रेम विवाह के सभी रास्‍ते खुल जाएंगे.
  • यदि विवाह के योग बार-बार बनकर टूट रहे हैं, तो सावन शिवरात्रि के दिन जल में काले तिल के साथ कुमकुम, शहद और इत्र डालकर शिवलिंग पर अर्पित करें. ये सब करने से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं और विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर होती हैं.