इस साल सावन की शिवरात्रि पर बन रहा यह संयोग! शिव पूजा के लिए है खास

इस साल सावन की शिवरात्रि पर बन रहा अच्छा संयोग !

हर साल शिवभक्त सावन के महीने का काफी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. सावन मास भगवान शिव की आराधना के लिए काफी शुभ महीना माना जाता है. इस साल के सावन का आगाज हो चुका है. इस साल भोलेनाथ के भक्तों को उनकी आराधना करके उन्हें प्रसन्न करने के लिए करीब 2 महीने मिलेंगे. यानि कि इस बार सावन दो महीनों का होगा. 04 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक सावन का महीना चलेगा. सावन के दौरान हिन्दू धर्म के बहुत सारे पर्व और त्योहार भी आते हैं. जिनमें से एक हैं, “शिवरात्रि”.

सावन के बीच में आने वाली यह शिवरात्रि काफी पवित्र मानी जाती है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, शिवरात्रि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को आती है. इस साल सावन के महीने में आने वाली शिवरात्रि 15 जुलाई को आएगी. सावन के महीने में आने वाली यह शिवरात्रि शिव भक्तों के लिए काफी खास मानी जाती है. इस साल सावन की यह शिवरात्रि और अद्भुत हो जाएगी, क्योंकि अबकी बार इस खास अवसर पर अदभुत संयोग बन रहा है.

इस साल सावन की शिवरात्रि पर बन रहा अच्छा संयोग !

शुभ मुहूर्त –

काफी बड़े ज्योतिषाचार्य का कहना है कि सावन मास के चतुर्दशी तिथि को आने वाली शिवरात्रि का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. इस बार सावन के महीने की शिवरात्रि 15 जुलाई को है. साथ ही, इसमें कई दिव्य नक्षत्र एक साथ मिल रहे हैं, जो अद्भुत संयोग बना रहे हैं. इतना ही नहीं, मासिक शिवरात्रि में दो शुभ योग भी बन रहे हैं. जिसमें पहला वृद्धि योग है और दूसरा ध्रुव योग. आपको बता दें कि शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त 15 जुलाई की रात 9 बजे करीब प्रारंभ होकर 16 जुलाई रात 10 बजे के करीब समाप्त होगा.

   इस साल सावन की शिवरात्रि पर बन रहा अच्छा संयोग !

शिवरात्रि की पूजा विधि

सावन की शिवरात्रि के दिन शिव भक्तों को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान-ध्यान करके पीले या सफेद रंग के कपड़े पहनकर ध्यान करना चाहिए. उसके बाद शिव परिवार यानि कि भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश और कार्तिकेय की स्थापना अवश्य करें. भगवान भोलेनाथ और उनके परिवार की विधिपूर्वक आराधना करें. पूजा में बेलपत्र, फल, फूल, धूप, दीप और इत्र जरूर शामिल करें. उसके बाद शिव पुराण का पाठ करके शिवजी की आरती के साथ इस पूजन का समापन करें.