Chaitra Navratri 2025: सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है। साल में चार नवरात्रि आती हैं, जिनमें दो गुप्त नवरात्रि होती हैं और दो प्रमुख – शारदीय तथा चैत्र नवरात्रि। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल को संपन्न होगी। यदि इस पावन अवसर पर कुछ विशेष ज्योतिषीय उपाय करते हैं तो देवी मां की कृपा प्राप्त कर आर्थिक तंगी से मुक्ति पाई जा सकती है। आइए जानते हैं वे प्रभावशाली उपाय जो माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं।
Chaitra Navratri 2025 के शुभ उपाय
- कलश स्थापना और विधिपूर्वक पूजा: नवरात्रि के पहले दिन विधि-विधान से कलश स्थापना कर मां दुर्गा की आराधना करें। इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होगा और धन आगमन के मार्ग खुलेंगे।
- नौ दिनों तक करें साधना: संपूर्ण नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की भक्ति में लीन रहें। दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और आर्थिक परेशानियां दूर होंगी।
दीपक जलाने का अद्भुत उपाय
- चैत्र नवरात्रि के दौरान माता रानी के समक्ष घी का अखंड दीप जलाने से देवी मां प्रसन्न होती हैं और जीवन में शुभता आती है।
- नवरात्रि में घर के मुख्य द्वार पर शुद्ध घी का एक दीपक जलाने से मां लक्ष्मी स्वयं घर में प्रवेश कर आर्थिक समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। यह उपाय बेहद प्रभावी माना जाता है।
नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति का उपाय
- यदि घर में नकारात्मकता बढ़ गई हो और परिवार के सदस्य मानसिक तनाव में हों तो नवरात्रि में मां दुर्गा के किसी बीज मंत्र का 108 बार जाप करें।
- इस उपाय से नकारात्मक शक्तियों का नाश होगा और घर में शांति एवं सौहार्द्र बना रहेगा।
नोट- यह आर्टिकल केवल जानकारी मात्र है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए ज्योतिषीय सलाह अवश्य लें।